राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में GGIL के PIPLINE फिटिंग सब स्टेशन पर काम करना। मैं और मेरी टीम कंपनी के मेन गेट और मंकी लैडर के फिटिंग के लिए तलवंडी सब्बो, पंजाब से भादरा आना हुआ। लगभग 148 किलोमीटर लगातार बोलेरो कैंपर में सफर करना। उतरते ही सोचा था को आज आराम करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सामान की अनलोडिंग किया गया और काम शुरू।
हाथ में दस्ताने और सर पर हेलमेट लगाकर तपती हुई राजस्थान के रेत के बीच में काम करना। लगभग हर 15 सेकंड में धूल की फुहार चलती और गालों को छू जाती और कान को गुदगुदा जाती।
पानी का हाल कुछ ऐसा था कि 3 बोरिंग हुई खारा पानी मिला। उसके बाद चौथी बोरिंग हुई तो मीठा पानी पीने को मिला। खाना खाने का इन्तजाम कुछ ऐसा था कि रोटी और पत्ता गोभी की सब्जी थी। रोटी इतनी बड़ी की किसी छोटे बच्चे को सुला कर उसके ऊपर चादर का काम कर सकती थी।
सोने का कुछ खास इंतजाम तो नहीं था लेकिन हां टिन से घिरे हुए कुछ कमरे थे यहां।
राजस्थान की एक बात कमाल की है साहेब दिन भले ही तपता हुआ हो रात अपने आगोश में लेकर ठंडी-ठंडी थपकियां देकर सुला देती है।
Comments
Post a Comment