Features of Java In Hindi
Java Programming को अन्य Programming Language की तरह complex नहीं बनाया गया है।
v Familiar Small & simple
v Platform Independent & Portable
v Complied & Interpreted
v Object Oriented
v Multithreding
v Distributed
v Robust and Secure
v High performace
Platform Independent & Portable Programming Language
- Java Programming language एक Platform independent Computer Programming language होता है।
- Program में दिये गये निर्देशों को Byte code में convert किया जाता है।
- Byte code किसी भी machine में run कराया जा सकता है।
- Other Programming language के Comparision में Java अधिक portable होता है।
Object oriented Programming Language
- Programming Language Java एक complete Oops language है।
- Without class create किये भी Programming किया जा सकता है, लेकिन class Oops का basic element होता है इसलिए हम class बनाना आवश्यक होता है।
- Complete Java program को हम object और class के द्वारा बनाते हैं।
- Java हमें class को package में रखने की सुविधा प्रदान करता है।
Compiled and Interpreted Programming language
- सामान्यत: किसी Programming Language में program को compile या interprete करके machine code में convert किया जाता है।
- Java compiler सर्वप्रथम machine code में convert न होकर byte code में convert होता है जो किसी भी computer पर run कराया जा सकता है।
Multithreded Programming Language
- एक समय में multiple task को run कराने का कार्य किया जाता है
- एक Application के task complete होने से पहले ही अन्य Application का task start हो जाता है।
- यह facility graphical Application के Interactive performce में increment करता है।
Distributed Programming Language
- इसका use Network के application बनाने किया जाता है।
- इसमें data तथा program दोनों को ही समान रुप से run कराने की capicity होती है।
- Java के program मुख्यत: Internet के लिए बनाये जाते हैं।
- Java data एवं code दोनों को share करने की facility proivide करता है।
Robust & Secure Programming Language
- Java में programming error को find करने के लिए Exception handler का use किया जाता है।
- इसके प्रयोग करने से system के crash होने की सम्भावना समाप्त हो जाती है।
- Java Programming Virus के न होने को अलावा memory Access को varify करने कि facility provide करता है।
Comments
Post a Comment