UP police posting request application Formate
सेवा में,
श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय
जनपद वाराणसी
द्वारा - उचित माध्यम
विषय - श्री काशी विश्वनाथ मंदिर (ज्ञानवापी) सुरक्षा में एक
वर्ष के लिए सम्बध्दता हेतू।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि प्रार्थी उ0 नि0
जितेंद्र सिंह वर्तमान में थाना औराई जनपद भदोही में नियुक्त है। प्रार्थी की
पत्नी व माताजी की तबीयत पिछले एक वर्ष से काफी खराब चल रही है। प्रार्थी का एक ही
पुत्र है। जो दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है। प्रार्थी घर का
एकमात्र जिम्मेदार व्यक्ति है तथा पत्नि व माता की लगातार बीमारी के कारण काफी
परेशान है।
अतः श्रीमान जी से विनम्र निवेदन है कि प्रार्थी को श्री
काशी विश्वनाथ मंदिर ज्ञानवापी सुरक्षा में 1 वर्ष हेतु सम्बध्द करने की कृपा करें ताकि प्रार्थी का
कार्य सरकार के साथ पारिवारिक दायित्वों का भी निर्वहन कर सकें।
महोदय की महान कृपा होगी।
प्रार्थी
सिंह (उ0नि0)
PNO- 8000000042
Mob- 9000000000
थाना – औराई
जनपद - भदोही
Comments
Post a Comment