पोस्ट आफिस प्रभारी,जनसूचना अधिकारी डाफी डाकघर ,बी एच यू वाराणसी | how to write application for post office adhikari
सेवा में
श्रीमान पोस्ट आफिस प्रभारी,जनसूचना अधिकारी
डाफी डाकघर ,बी एच यू वाराणसी
विषय- दिनाँक02-03-2017 को कचहरी डाकघर से आपके क्षेत्र में टिकरी ग्राम में लगभग 24 रजिस्टर्ड डाक भेजी गई जिसमें कितनी बंटी और कितनी वापस लौट गई उसका विवरण मय
पोस्टमैन व्दारा दी रिपोर्ट की कापी सहित लेने हेतु
महोदय
हम निम्न निवेदन करते हैं
1- यह कि हमारा पैतृक घर
टिकरी पोस्ट आफिस के एकदम बगल में है परन्तु वहाँ हमारे परिवार का कोई भी सदस्य 50वर्षों से निवास नही करता है यह
जानकारी पोस्ट आफिस प्रभारी को हमारे वर्तमान पते हाल मुकाम सहित बराबर है हमारा
लगभग 50 वर्षो से एकमात्र पता सुन्दरी सदन,छित्तुपूर खास है।
2- यह कि हमसे सम्बंधित कुछ
दीवानी सम्पति.के मुकदमें कलेक्ट्रेट कचहरी में चल रहे हैं जिसमें कुछ की जानकारी
हमें है कुछ की नही है मुकदमों में विपक्ष व्दारा डाक से नोटिस जानबूझकर हमारे
टिकरी पते पर भेज कर औपचारिकता पूर्ण कर रहे है पोस्ट प्रभारी हमारे वहाँ न रहने
की जानकारी के बाद भी उसपर क्या रिपोर्ट लगा कर पोस्ट का क्या किया यह जानकारी
आवश्यक है।
3- यह कि कचहरी
डाकघर से दिनाँक 02-03-2017 को पोस्ट 24 की संख्या में कितनी डाक डिलेवर हुई और बराबर ग्राम से बाहर निवास करते लोग जिनका रजिस्ट्री
डाक रसीद सं० RU
591292208lN, डाक रसीद सं० RU 591292295lN,डाक रसीद सं० RU
591292300lN, RU 591292300lN, RU 591292171,IN, RU 591292432lN, RU 591292429lN, RU 5912923415lN, RU 591292344lN, RU 591292335lN, RU 591292225lN, RU 591292485lN, RU 591292239lN, RU 591292242lN RU 591292477lN क्रमांक की डेलेवरी रिपोर्ट उपलब्ध कराएं क्योंकि यह सभी और अन्य कुछ टिकरी
ग्राम से बाहर शहर में निवास करते हैं जो डाक डिलेवर नही होती उसे सम्बंधित डाकघर
और भारतीय डाक सेवा व्दारा उचित पता यदि उपलब्ध है वहाँ भेजना चाहिए या प्रेषक के
पास वापस भेजा जाना आवश्यक है।इसमें उपरोक्त लोगों को डाक डिलेवर नही हुई है।और
उसके विवरण की आवश्यकता है
कृपया इन
रजिस्टर्ड पोस्ट के विषय में स्पष्ट लिखित जानकारी प्रदान करें।
भवदीय
सुन्दरी
खास वाराणसी 221005
Comments
Post a Comment