सेवा में,
प्रमुख अभियंता (परियोजना),
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग,
उ.प्र. लखनऊ
विषय - स्थानांतरण के संबंध में।
महोदय,
अवगत कराना है कि प्रार्थी बाणसागर नहर निर्माण
खंड-5 मिर्जापुर में, विगत 15
वर्षों से जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। मेरा स्थानांतरण आपके पत्रांक सं.
1404/E-7/अवर अभि./स्था./दिनांक-14-07-21 के क्रम संख्या-90 के क्रम में बाढ कार्य खण्ड अयोध्या किया गया है। अवगत कराना है कि मेरे वृद्ध माता-पिता की तबियत खराब होने
से प्राय: इलाज हेतु दिल्ली ले जाना आवश्यक होता है, जिसके कारण राजकीय कार्य के सम्पादन मे भी कठिनाई होती
है।
अत: आपसे अनुरोध है कि मेरे प्रकरण पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए मेरा स्थानांतरण संशोधित करते हुए हेडवर्क्स खंड, आगरा नगर ओखला नई दिल्ली-25 में कर दिया जाये जिससे माता-पिता के इलाज के साथ-साथ राजकीय कार्य के संपादन करने में भी प्रार्थी को कोई दिक्कत नहीं होगी।
प्रतिलिपि
1. अग्रिम प्रति प्रमुख अभियंता परियोजना, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ
2. अधिशासी अभियंता हेडवर्क्स खंड, आगरा नगर, ओखला, नई दिल्ली-25
प्रार्थी
पाण्डेय जी
जूनियर इंजीनियर
बाणसागर
नहर निर्माण खंड-5 मिर्जापुर
Comments
Post a Comment