सेवा में,
मुख्यमंत्री
महोदय जी
उत्तर प्रदेश
विषय- दुकान आवंटित करने
के संदर्भ में-
महोदय,
महोदय सविनय निवेदन है कि मैं प्रार्थी लल्लू
सिंह पुत्र श्री नंदकुमार सिंह जी पूजन सामग्री की दुकान गेट नंबर 2 सरस्वती फाटक
विश्वनाथ मंदिर पर थी, जो कि माननीय प्रधानमंत्री जी के ड्रीम केंद्रीय प्रोजेक्ट
के अंतर्गत आने के कारण टूट गयी। मैं प्रार्थी बेकार व बेरोजगार हो चुका हूं। इस
समय में मेरा कोई सहारा नहीं है।
अतः महोदय जी आप से
विनम्र निवेदन है कि मुझ प्रार्थी एवं मेरे पूरे परिवार हेतु जीविकोपार्जन के लिए
दुकान आवंटित करने की कृपा करें। जिससे मुझ प्रार्थी के परिवार का भरण-पोषण सुचारू
रूप से हो सके।
आप महती कृपा
होगी ।
दिनांक:
प्रार्थी
सिंह
पुत्र श्री सिंह
पता- ग्राम- पोस्ट- जिला-, उ.प्र.
Mo. 8520102056
Comments
Post a Comment