Request letter from Shakha Prabandhak Alternate Solution for Office Work Application
सेवा में,
शाखा प्रबंधक
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
शाखा टिकरी वाराणसी
विषय- अंगूठा उपयोग करने के सन्दर्भ में
महोदय,
आपके शाखा में जीवन ज्योति शिक्षा संस्थान का खाता है जिसकी
प्रबंधक श्रीमती गुप्ता हैं जिनकी 19/01/2020 को ब्रेन हैमरेज की वजह से दाहिना हाथ व पैर
सुचारू रूप से काम नहीं कर रहा है।
अतः आपसे निवेदन
है कि उसके हस्ताक्षर की जगह पर अंगूठा उपयोग करने की अनुमति दी जाये। जिससे
संस्था का कार्य सुचारू रूप से सुनिश्चित किया जा सके।
प्रार्थी
Comments
Post a Comment