How to write application letter for Bank manager related to adhar seeding in Account | Scholarship

 NPCI पोर्टल पर आधार SEED करने के संबंध में। Application Letter

सेवा में,

शाखा प्रबंधक

……………………………................................................. (बैंक का नाम)

 

 

विषय- NPCI पोर्टल पर आधार SEED करने के संबंध में।

महोदय,

 

निवेदन है कि आपकी बैंक शाखा में प्रार्थी का पाल्य प्राथमिक विद्यालय/पूर्व माध्यमिक विद्यालय कम्पोजिट.....................विकास क्षेत्र..............................में अध्ययनरत है। जिसका यूनिफार्म, बैग, जूता-मोजा की 1100 रुपए धनराशि खाता संख्या…………………………………………………… में शासन द्वारा DBT के माध्यम से आना है जिसके लिए आधार कार्ड का NPCI पोर्टल पर SEED होना आवश्यक है।

अत: निवेदन है कि प्रार्थी(……………………………………………………………………..) का आधार (आधार संख्या-………………………………………………………………………….) को खाता संख्या ……………………………………………………………………. से SEED करने का कष्ट करें।

 

 

 संलग्नक                                         प्रार्थी

1.        आधार कार्ड की छाया प्रति

Comments