Transfer letter kaise likhe Labour Department

 How to Write Letter for Labour Department for Transfer 

सेवा में,

 अपर श्रमायुक्त वाराणसी

विषय- स्थानांतरण के सन्दर्भ में।

महोदय,

 प्रार्थी कुमार पांडे S/o श्री पांडेय निवासी ग्राम पोस्ट का रहने वाला है और वर्तमान में (कम्पनी का नाम)  के BC DIVISION में हेड क्वार्टर पर विगत 20 वर्षों से कार्यरत है यह कि संबंधित कंपनी के कुछ अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना व्यवहार की वजह से प्रार्थी को पिछले 2 वर्षों से अनवरत परेशान किया जा रहा है।

यह कि प्रार्थी पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ कंपनी का कार्य विगत 20 वर्षों से कर रहा है, परंतु कंपनी द्वारा प्रार्थी का अर्जित किया गया इंसेंटिव पिछले 5 वर्षों से रोक दिया गया है। जिसकी सूचना प्रार्थी ने संबंधित अधिकारियों को दिया।

यह कि जब प्रार्थी ने अपने वेतन, खर्च, इंसेंटिव इत्यादि को कंपनी के समक्ष रखा, तब संबंधित अधिकारियों ने षड्यंत्र के द्वारा प्रार्थी का ट्रांसफर वाराणसी से काफी दूर बेंगलुरु कर दिया गया जबकि इस दौरान प्रार्थी ने कंपनी को काफी फायदा कराया था (पॉजिटिव ग्रोथ सेल दिया था)

यह कि इस दौरान प्रार्थी की तबीयत खराब थी और इसकी सूचना कंपनी को दिया गया था ।

यह कि इस दौरान प्रार्थी की वेतन भुगतान अप्रैल 21 से रोक दिया गया।

पक्ष की कंपनी के द्वारा निर्धारित चिकित्सक ने की सलाह दिया था कि अभी प्रार्थी को दिक्कत है। इसके बावजूद की कंपनी का गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार किया जा रहा है।

यह कि बीच में कंपनी ने मेरा स्थानांतरण बेंगलुरु से वाराणसी किया तब प्रार्थी ने यह कहा कि कम्पनी के द्वारा निर्धारित चिकित्सक के द्वारा फिट घोषित होने पर प्रार्थी पुन: अपना कार्य वाराणसी HQ. पर करेगा।

     यह कि इसके उपरान्त आश्चर्यजनित रुप से प्रार्थी के स्थानांतरण बेंगलुरु से मुम्बई का पत्र दे दिया गया औऱ माह अप्रैल 2021  से अब तक वेतन भुगतान नहीं हुआ।

     यह कि प्रार्थी को मानसिक रुप मे परेशान किया जा रहा है और प्रार्थी अपने परिवार का एक मात्र जीविकोपार्जक सदस्य है।

     महोदय इस सन्दर्भ में आपसे सविनय निवेदन है कि सम्बन्धित कम्पनी को नोटिस जारी कर वार्ती बुलायी जाये ताकि श्रमिक हितों की रक्षा हो सके। प्रार्थी आपका आभारी रहेगा, धन्यवाद!

नियोक्ता का पता:

एच.आर.डिपार्टमेन्ट    

ब्लू  प्रा.लि.     

मोबाइल



 

 

 
                                                       प्रार्थी

                                                        पांडे

                          पांडेय

पता निवासी ग्राम पोस्ट 

                  

 

Comments