मनरेगा के तहत बने सरकारी रास्ता को भू-माफिया द्वारा जबरन बन्द करने के सम्वन्ध में। Bhu mafia ke Khilaf application kaise likhe in hindi
सेवा में दिनांक-22.01.2022
श्रीमान,
प्रमारी निरिक्षक
थारा-लंका,
जनपद वाराणसी
विषय- मनरेगा के तहत बने सरकारी रास्ता को भू-माफिया द्वारा जबरन बन्द करने के सम्वन्ध में।
महोदय
आपसे निवेदन है कि हम लोगों के ग्राम सभा सीर में मनरेगा के तहत लगभग (सन 2015 से सन 2016) के समय बने रास्ते को कुछ दबंग भू-माफिया सिंह पटेल पुत्र स्वर्गीय प्रसाद सिंह, निवासी-ग्राम सभा , थाना-अदलहाट, जनपद-मिर्जापुर का मूल निवासी है मोबाइल नंबर-9839665010 और कुछ दबंगों के साथ मनरेगा रास्ते को 4 से 5 फीट की गहरी खुदाई करवा दिया है और जब ग्राम वासियों द्वारा विरोध किया गया तो सब को देख लेने की धमकी देने लगा। निवेदन है कि ग्राम वासियों को आने जाने में कठिनायो का सामना करना पड़ रहा है।
गिरधारी सिंह पटेल भूमाफिया है उसके खिलाफ थाना लंका, थाना अदलहाट अन्य थानों में मुकदमा दर्ज है
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि सरकारी मनरेगा रास्ते को पटवाने की कृपा करें इसके लिए सीर की समस्त ग्राम वासी आपका सदा आभारी रहेगा।
प्रार्थी
हस्ताक्षर
समस्त ग्रामवासी सीर नपुर
पोस्ट-बीएचयू, थाना-लंका,
जनपद-वाराणसी-221005
<iframe sandbox="allow-popups allow-scripts allow-modals allow-forms allow-same-origin" style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameborder="0" src="//ws-in.amazon-adsystem.com/widgets/q?ServiceVersion=20070822&OneJS=1&Operation=GetAdHtml&MarketPlace=IN&source=ss&ref=as_ss_li_til&ad_type=product_link&tracking_id=ahmadvns6-21&language=en_IN&marketplace=amazon®ion=IN&placement=B09GG4FT99&asins=B09GG4FT99&linkId=0e2a9766e357f7c00c0f600dd8231695&show_border=true&link_opens_in_new_window=true"></iframe>
Comments
Post a Comment