सेवा में
श्रीमान् कार्यपालक अभियंता
लघु सिंचाई प्रमंडल आरा
भोजपुर, बिहार
विषय - तृतीय ए.सी.पी. का लाभ प्रदान करने के संबंध में।
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मेरी सेवा अवधि 12/02/1973 से 31/05/2007 तक थी, जो पी.पी.ओ. नंबर में अंकित है। प्रथम कालबद्ध के उपरांत प्रथम व द्वितीय
ए.सी.पी. का लाभ दिया गया है, किंतु 34 वर्ष, 3 माह, 17 दिन सेवा पूर्ण होने के बाद भी मुझे तृतीय ए.सी.पी. का लाभ नहीं मिला
है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि
नियमानुसार तृतीय ए.स.पी का लाभ प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
संलग्नक- 1. पी.पी.ओ. की छाया प्रति
विश्वासभाजन
पति गुप्त
से.नि.कनिय अभियंता (यां.)
लघु सिचाई प्रमंडल
प्रमंडल आरा
भोजपुर, बिहार-802301
पत्राचार का पता-
पति गुप्त
गायत्री नगर कॉलोनी
(B.H.U.)
वाराणसी, यू.पी.221011
Comments
Post a Comment