सेवा में दिनाँक-02-03-2022
श्रीमान कुलाधिपति
महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय
वाराणसी
विषय-
विश्वविद्यालय के सत्र 2021-22 में बी ए अन्तिम वर्ष की परीक्षा का आवेदन
पत्र अन्य शहर में करोना के कारण फंस जाने के कारण दिनाँक 28 फरवरी 2022 तक जमा नही कर पाने अब अनुमति के लिए
महोदय
मै राज सिह पुत्र सिह आपके विश्वविद्यालय में बी ए अन्तिम वर्ष का नियमित छात्र हूँ।मैने सभी कक्षाए नियमित रुप से उपस्थिति रह कर की हैं और सभी शुल्क और परीक्षाएं जो समपन्न हुई है मैने दिया है बी ए व्दितीय वर्ष में पर्यावरण विषय की परीक्षा छूट गई और परिजन की करोना बिमारी के कारण अन्य शहर में व्यस्तता के कारण मै बीए अन्तिम वर्ष का फार्म समय से नही भर पाया।
महोदय से निवेदन है कि हमारे पूर्व के रिकार्ड को देखते हुए हमें बी ए अन्तिम वर्ष का परीक्षा फार्म भरने की अनुमति प्रदान करें।
प्रार्थी
( राज)
Enrollment No--KA2K20/100011214
फार्म सख्या--100220140021
जन्म तिथि--06-09-2002
बी ए अन्तिम वर्ष
MN. 8787228500
दिनाँक
02-03-2022
प्रतिलिपि प्रेषित-
1-कुलपति म०गाँधी काशी विद्यापीठ ,विश्वविद्यालय वाराणसी
2-कुलसचिव महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ ,विश्वविद्यालय वाराणसी
3- कुलाधिपति ,महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय वाराणसी
साथ ही नीचे जिसे भेजना है उपर उसका नाम डाल कर 2 -2 कापी लिकाल दें कूल 6 प्रिंट निकाल दें
Comments
Post a Comment