University ko Let Fee payment application kaise likhe, How to request for let fee payment

 

सेवा में                                                                                         दिनाँक-02-03-2022

श्रीमान कुलाधिपति

महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय

वाराणसी

 

  विषय- विश्वविद्यालय के सत्र 2021-22 में बी ए अन्तिम वर्ष की परीक्षा का आवेदन पत्र अन्य शहर में करोना के कारण फंस जाने के कारण दिनाँक 28 फरवरी 2022 तक जमा नही कर पाने अब अनुमति के लिए

  महोदय

               मै राज सिह पुत्र सिह आपके विश्वविद्यालय में बी ए अन्तिम वर्ष का नियमित छात्र हूँ।मैने सभी कक्षाए नियमित रुप से उपस्थिति रह कर की हैं और सभी शुल्क और परीक्षाएं जो समपन्न हुई है मैने दिया है बी ए व्दितीय वर्ष में पर्यावरण विषय की परीक्षा छूट गई और परिजन की करोना बिमारी के कारण अन्य शहर में व्यस्तता के कारण मै बीए अन्तिम वर्ष का फार्म समय से नही भर पाया।

  महोदय से निवेदन है कि हमारे पूर्व के रिकार्ड को देखते हुए हमें बी ए अन्तिम वर्ष का परीक्षा फार्म भरने की अनुमति प्रदान करें।

 

    प्रार्थी

 

( राज)

Enrollment No--KA2K20/100011214

फार्म सख्या--100220140021

जन्म तिथि--06-09-2002

बी ए अन्तिम वर्ष

MN. 8787228500

             


 

 

दिनाँक

02-03-2022

प्रतिलिपि प्रेषित-

1-कुलपति म०गाँधी काशी विद्यापीठ ,विश्वविद्यालय वाराणसी

2-कुलसचिव महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ ,विश्वविद्यालय वाराणसी

3- कुलाधिपति ,महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय वाराणसी


साथ ही नीचे जिसे भेजना है उपर उसका नाम डाल कर 2 -2 कापी लिकाल दें कूल 6 प्रिंट निकाल दें

Comments