शिक्षा विभाग में करप्शन का मामला अत्यन्त खतरनाक है
सेवा में
विषय- शिक्षा विभाग में करप्शन का मामला अत्यन्त खतरनाक है
महोदय,
यह
कि मै राय पुत्री कुमार सिंह एडवोकेट ग्राम , पोस्ट , जिला
वाराणसी का मूल निवासनी हूँ।
यह कि बी.एच.यू.
या जो भी सरकारी कालेज हायर लेवेल से सम्बन्धित स्तर के हैं। इनमें वैकेन्सी या तो
निकलता नहीं, यदि वैकेन्सी निकलता है भी तो अभ्यर्थी समस्त को न कॉल लेटर व
इंटरव्यू का मौका दिये बगैर अन्दर ही अन्दर भर्ती कर लिया जा रहा है।
यह कि सोर्स को
अभाव में ऊची प्रतिभा के लोग जो दुसरे के भविष्य की निर्माण करने की क्षमता रखते
है। खुद ही उनका भविष्य खतरे में है।
यह कि यदि कोई अकारण अवसर का दमन
किया गया तो अभ्यर्थी निराशा से ग्रसित हो जाता है।
अत: कम से कम उच्च शिक्षा स्तरीय संस्थानों में करप्शन पर सरकारी
नियंत्रण स्थापित किया जाये।
यह कि मेरे पति राय की डिग्री एम टेक बी.एच.यू. गोल्ड मेडलिस्ट पी.एच.डी. रुड़की, व माननीय
रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा
पुरस्कृत हैं।
कृपया करप्शन पर अंकुश लगाते हुए
उच्च शिक्षण संस्थानों में योग्यतम को अवसर दिया जाये।
नोट-आज की प्रार्थना-पत्र कार्यवाही प्रगति रिपोर्ट की जानकारी के
हेतु से अगले 15 दिन में जनसूचना प्रार्थना-पत्र द्वारा जानकारी हेतु
प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत करके जानकारी प्राप्त करने ताकि वैधानिक अधिकारों का दमन
भ्रष्ट लोगों के द्वारा न किया जाये। सरकारी कानूनी अंकुश लगाना व न्याय की ओर
बढ़ना व उद्देश्य होना ही श्रेष्ठतम है।
प्रार्थीनी
राय पुत्री कुमार सिंह एडवोकेट
ग्राम , पोस्ट , जिला वाराणसी
मों. 9000000000
Comments
Post a Comment