University ko Letter kaise likhe Research complete karne ke liye
सेवा में,
अपर
शिक्षा निदेशक (राजकीय)
प्रयागराज
उत्तर प्रदेश
द्वारा,
श्रीमान् प्रधानाचार्य महोदय आ.ना.रा.इ.कॉ. चकिया-चन्दौली
विषय- अवशेष शोध-कार्य पूर्ण करने हेतु अनुमति प्राप्त करने
के सम्बन्ध में
महोदय,
आपको अवगत कराना है कि मैं कुमार प्रेमी पुत्र स्व. राम, आ.ना.ऱा.इ. कॉलेज , चन्दौली, उत्तर
प्रदेश में स.अ. (संस्कृत) के पद पर कार्यरत् हूँ। मेरी नियुक्ति तिथि 27.10.2020
है तथा नियुक्ति तिथि से पूर्व तक मै, 04.03.2017 से ही संस्कृत विभाग कला
संकाय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में शोध छात्र के रूप में शोधरत् था । मेरा
शोध-कार्य अभी तक अपूर्ण है, तथा मैं ग्रीष्मावकाश के दिनों में अपना अवशेष शोध-कार्य
पूर्ण करना चाहता हूँ।
अत: आपसे निवेदन है कि उक्त को ध्यान में रखकर मुझे ग्रीष्मावकाश में
अवशेष शोध-कार्य पूर्ण करने हेतु विभागीय अनुमति प्रदान करने की महती कृपा करें।
दिनांक- प्रार्थी
कुमार प्रेमी
स.अ.(
संस्कृत)
आ.ना.रा.इ.कालेज
-चन्दौली
Comments
Post a Comment