सेवा में,
जनसूचना अधिकारी
महोदय
चकबंदी विभाग वाराणसी में भारी भ्रष्टाचार
यह कि चकबंदी करने के सरकारी विधि के तहत यह कि मै पुत्र स्व ग्राम परगना देहात अमानत, तहसील जिला वाराणसी का मूल निवासी हूँ।
यह कि मै अनपढ़ व उम्रदराज व गरीब जाति का हूँ तथा मेरे परिवार में किसी के पास नौकरी-चाकरी नहीं है।
यह कि मेरी अंशगत कुल पूरी आबादी खण्ड मूल असली कुल गाटा के तहत सरकार के द्वारा धरातल पर चकबंदी करने के लिए निर्देशित तौर से कुल कितने भूमि की धरातलीय चकों का धरातल पर निर्माण करना रहा तथा कुल कितना भूमि की चक रकबा का धरातल पर निर्माण किया गया तथा किस गाटा नम्बर पर मेरे नाम से चक की स्थापना किया है। इसका पूरा स्पष्टीकरण जरिए जन सूचना प्रार्थना-पत्र द्वारा अवगत करवायी जाये।
यह कि आराजी जिसके बावत यह प्रार्थना-पत्र है। आराजी ग्राम माधोपुर व तहसील राजातालाब जिला वाराणसी।
प्रार्थी
ग्राम परगना देहात अमानत, तहसील जिला वाराणसी-221011
मो.
Comments
Post a Comment