सेवा में,
श्रीमान प्राधिकृत नियंत्रक
सी० एम० ऐंग्लो बंगाली कॉलेज भेलूपुर, वाराणसी
द्वारा,
श्रीमान प्रधानाचार्य
सी० एम० ऐंग्लो बंगाली कालेज भेलूपुर, वाराणसी
विषय- अवैतनिक अवकाश स्वीकृत करने के सम्बन्ध में
महोदय,
सविनय अवगत कराना है कि प्रार्थी का चयन उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा सहायक आचार्य रसायन विज्ञान के पद पर एन० आर० इ० सी० कॉलेज खुरजा, बुलन्दशहर में हो गया है। प्रार्थी उक्त पद पर दिनांक 28/06/2022 से कार्यभार ग्रहण करना चाहता है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि प्रार्थी को दिनांक 28/06/2022 से 28/12/2022 तक (छ: माह का) अवैतनिक अवकाश स्वीकृत करने की कृपा करें |
प्रार्थी सदैव आपका आभारी रहेगा।
संलग्नक प्रार्थी
1) उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा वर्मा
प्रदत्त नियुक्ति पत्र पद-प्रवक्ता(रसायन.विज्ञान) सी० एम० ऐंग्लो बंगाली कॉलेज भेलूपुर, वाराणसी
प्रतिलिपि
1) जिला विद्यालय निरीक्षक जनपद, वाराणसी
Comments
Post a Comment