For medical help request letter to Chief Minister or Prime minister

 विषय- चिकित्सकीय सहायता हेतु आर्थिक सहायता के सम्बन्ध में।

सेवा में,

माननीय मुख्यमंत्री जी

उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ।

विषय- चिकित्सकीय सहायता हेतु आर्थिक सहायता के सम्बन्ध में।

महोदय,

निवेदन है कि प्रार्थी कुमार पाठक पुत्र पाठक -म०न० अ कॉलोनी, सीर वाराणसी का निवासी है प्रार्थी की माता श्रीमत पाठक कैंसर की बीमारी से ग्रस्त है। प्रार्थी की माता का ईलाज होमी भाभा कैंसर अस्पताल वाराणसी में चल रहा है। किसी तरह से प्रार्थी के परिवार का भरण-पोषण चल रहा है। वर्तमान समय में उपरोक्त चिकित्सालय द्वारा प्रार्थी के माता के ईलाज हेतु रू. 700000 /- (सात लाख रूपये) का आगणन दिया गया है। अतः माननीय मुख्यमंत्री महोदय से विनम्र निवेदन है कि प्रार्थी के इस विपत्ति के समय में प्रार्थी की माता को तुरंत समय रहते चिकित्सकीय सहायता हेतु आर्थिक मदद करने की कृपा करें जिससे प्रार्थी अपनी माता का ईलाज सुचारू रूप से यथाशीघ्र करा सके। प्रार्थी का पूरा परिवार आपके इस उपकार के लिए आजीवन आपका ऋणी रहेगा।

 

धन्यवाद!

 दिनांक                                                                       प्रार्थी


  वाराणसी

मो०- 7000000000

Comments