सेवा में
श्रीमान सहायक आयुक्त
वाणिज्य कर ,खण्ड-8
वाराणसी
महोदय,
हमने आपके समक्ष एक आवेदन दिनाँक 04-05-2022 को कार्यालय के
माध्यम से प्रस्तुत किया है और धारा 32 के अन्तर्गत सुनवाई का आग्रह किया है जिसमें आवश्यक
फार्मेट पर आवेदन और मेडिकल जमा किया जा चूका है उस समबन्ध में एक आवश्यक शपथपत्र
मै डाक के माध्यम से प्रस्तुत कर रहा हूँ।कृपया इसे स्वीकार करते हुए समबन्धित
फाईल का निस्तारण करें।
भवदीय
दिनांक- 05.05.2022
( )
वाराणसी
मो न 9000000000
Comments
Post a Comment