सेवा में,
मा0 मुख्यमंत्री महोदय
उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ।
विषय- ग्राम पंचायत भोजपुर के ग्राम सभा रतनपुर में ग्राम समाज की बंजर भूमि
खाता संख्या-222 को ग्राम पंचायत की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में
रखते हुए अतिक्रमण मुक्त कराये जाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
प्रेषित पत्र के माध्यम से आपको अवत कराना है कि जनपद चंदौली के नियामताबाद ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत भोजपुर के ग्राम रतनपुर में ग्राम समाज की बंजर भूमि खाता संख्या-222 पर दबंग भू माफिया द्वारा अवैध रूप से कब्जा व अतिक्रमण किया गया है। जिसके वजह से ग्राम पंचायत में पंचायत भवन, आंगनवाड़ी केन्द्र, सामुदायिक शौंचालय, बारातघर, खेलकूद का मैदान और गौशाला जैसी तमाम मूलभूत सुविधायें ग्राम पंचायत में नहीं हो पा रही हैं। अतः ग्राम पंचायत का विकास कार्य भी रूका हुआ है।
अतः प्रेषित पत्र के माध्यम से समिति आपसे आग्रह करती है कि अविलंब उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए संवैधानिक कार्यवाही कर खाता संख्या-222 को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने का कष्ट करें।
भवदीय
सत्यम कुमार श्रीवास्तव
प्रतिलिपि निम्नांकित को सादर सूचनार्थ प्रेषित-
1. उपमुख्मंत्री उत्तर प्रदेश
2. जिलाधिकारी/जिलाध्यक्ष अपराध निरोधक समिति चंदौली
3. उपजिलाधिकारी चंदौली
भवदीय
कुमार श्रीवास्तव
Comments
Post a Comment