How to write birth cetificate issue from Hospital
जन्म
प्रमाण-पत्र
सेवा में,
श्रीमान चिकित्सा अधीक्षक
सर सुन्दर लाल चिकित्सालय
काशी हिन्दु विश्वविद्यालय
वाराणसी
महोदय,
निवेदन है कि श्रीमती ________________________________ने आपके चिकित्सालय में दिनांक ________________ पुत्र/पुत्री को जन्म
दिया।
अत: आपसे निवेदन है कि प्रार्थी/प्रार्थिनी को उपरोक्त से सम्बन्धित आनलाइन जन्म प्रमाण-पत्र बच्चे के नाम
से निर्गत करने की कृपा करें। बच्चे का नाम नीचे लिखित है जो भविष्य में नहीं बदला
जायेगा।
बच्चे का नाम हिन्दी में _______________________________
बच्चे का नाम अंग्रेजी में
_______________________________
दिनांक:_____________________ प्रार्थ/प्रार्थिनी
हस्ताक्षरः_______________________
संलग्नक- 1. माँ के डिस्चार्ज की छायाप्रति 2.
माँ के पहचान-पत्र की छायाप्रति 3.
पिता के पहचान-पत्र की छायाप्रति
1.
माँ के
पहचान-पत्र की छायाप्रति _____________________________
2.
पिता के
पहचान-पत्र की छायाप्रति मोः____________________________
Comments
Post a Comment