gumsuda report likhwane ke liye application kaise likhe | Thana Prabhari ko kaise awedan likhe hindi me
सेवा में,
श्रीमान थाना प्रभारी
थाना , वाराणसी
विषय – मेरे पति के लापता होने के संदर्भ में ।
महोदय,
मै श्रीमती सुभावती देवी W/O ऋषि ग्राम –जिला –
का मूल निवासी हुँ । दिनांक 29/8/2022 समय सुबह 11:00 बजे मेरे पति ऋषि मुझे घर से निकलते
समय बोले थे कि मै दो-चार दिन मे वापस आ जाउगाँ । जब दो-चारा दिन बीत गए तब मै और
मेरे परिवार ने खोज बीन शुरु की व अपने रिस्तेदारों के यहाँ पता किया अपने पति के
बारे मे लेकिन उन्होंने कहा मुझे कोई जानकारी नही हैं । फिर मैने थक हार कर जब
उनका कोई पता नहीं चला तो मैं आज दिंनाक 22/09/2022 को इसकी सूचना लंका
थाना (कमिश्नर)को अपनी प्रर्थाना पत्र दे रही हुँ । अब मुझे अशंका है कि मेरे पति
के संग कोई अप्रिय घटना घटित हो गई है।
अत: श्रीमान थाना प्रभारी महोदय से विन्रम निवेदन है कि मेरे पति की खोज बिन
व जानकारी देने की कृपा करे ।
धन्यवाद
प्रार्थीनी
()
पता–
मो0- 808184000
Comments
Post a Comment