सचिव परीक्षा नियामक प्रधिकारी प्रयागराज उत्तर प्रदेश ko awedan kaise likhe exam me fail hone par | dobara pariksha dene
सेवा में
निदेशक,
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एंव प्रशिक्षण
परिषद
लखनऊ उत्तर प्रदेश
विषय,
डी0 एल0 एड0 2017 बैच
के तृतीय सेमेस्टर में तीन बार अनुर्त्तीण होने पर सचिव परीक्षा नियामक प्रधिकारी
प्रयागराज उत्तर प्रदेश के पोर्टल से प्रार्थीनी का डाटा हटाये जाने एंव दया के
आधार पर प्रार्थीनी को प्रक्षिक्षण पुर्ण करने के सम्बन्ध में
महोदय,
आप से सविनय निवेदन है कि प्रार्थीनी सत्र
2017 बैच का प्रशिक्षु है । प्रार्थीनी ने प्रथम, द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा
उर्त्तीण की है, किन्तु तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में तीन बार सम्मिलित होने के उपरान्त भी गणित विषय की परीक्षा
उत्तीर्ण न हो सकी। गणित विषय में तीन बार बैक आने के कारण प्रार्थिनी के परीक्षा में सम्मिलित होने के अवसर समाप्त हो चुके हैं।
अत: आप मुझे आगामी परीक्षा के
गणित विषय में पुन: बैठने का अवसर प्रदान करें। आपकी महान
कृपा होगी।
प्रार्थिनी
आपकी सदैव ऋणी रहेगी।
प्रार्थिनी
श्रीमती सिंह
पिता का नाम- सिंह
रोल नं. 19344
रजि. नं.- 1743003
आधार नं. 557116600000
कालेज का नाम- ,
, उ.प्र.
Comments
Post a Comment