तन्हा-तन्हा रह ले साकी,
दर्द का घुट भी पी ले साकी,
इंतजार तू करता बरसों,
पल भर में दिल टूटे साकी,
इश्क मोहब्बत नाम काफी, -2
तन्हा-तन्हा रह ले साकी,
अश्कों से दरिया जब बहते -2
जर्रा-जर्रा कापें साकी,
जख्म खाकर जो हैं चलते हैं,
आहें भरे कुछ बोले न साकी।
तन्हा-तन्हा रह ले साकी,
इश्क मोहब्बत नाम काफी, -2
है जो परेशान रो ले साकी,
मजमा में रुसवाई है,
सामने से गुजरे जब तू,
चेहरे पे मुस्कान रख साकी
तन्हा-तन्हा रह ले साकी,
इश्क मोहब्बत नाम काफी, -2
Comments
Post a Comment