शुक्रवार की प्राइम टाइम में रवीश कुमार ने आंतरिक को अंतरिक्ष से जोड़ कर इस तरह दिखाया, जैसे सब एलियन भारत के विरोधी हो और उनका दखल भारत की न्यूज़ चैनल की रिपोर्टिंग करने के खिलाफ हो। उन्होंने जार्ज फ्लॉयड तथा व्हाइट हाउस पर मोब की तोड़फोड़ की प्रतिक्रिया वाली बात भी बतायी। बाहरी मुद्दे पर प्रधानमंत्री मंत्री जी द्वारा ट्वीट करके दुख जताया था। इस बात का जिक्र किया। साथ ही साथ यह भी बताया कि किस तरह से ग्लोबल होना माननीय प्रधानमंत्री मंत्री जी का लक्ष्य है।
जब विदेश से किसान आंदोलन पर प्रतिक्रिया आने लगी तो गोदी मीडिया की जल उठी। शायद उनके वेतन में इज़ाफ़ा हो गया नैरेटिव फैलाने के लिए। तथा किसान आंदोलन को बाहरी ताकत का नाम दिया गया।
यह भी बताया कि किसानों को अब सरकार 13 लेयर के की सेक्युरिटी प्रदान की गयी है। क्योंकि किसान तो देश का अन्न दाता है तो अन्न दाता ख्याल अब माननीय प्रधानमंत्री जी नहीं रखेगें तो कौन रखेगा।
Comments
Post a Comment